साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण
फतेहाबाद / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में भारत के अमृतकाल में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत साइक्लोथॉन यात्रा 13 सितंबर को सायं 4 बजे जिला के गांव ढांड में प्रवेश करेगी। यात्रा का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एडीसी ने साफ-सफाई व्यवस्था, सडक़ों के रखरखाव व किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बिजली, पानी, जलपान व्यवस्था सहित यात्रा का ठहराव व उसकी मेजबानी के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ड्यूटियां निर्धारित की। यह यात्रा गांव ढांड से बानावाली, किरढ़ान, भट्टू मंडी आदि स्थानों पर नागरिकों को नशा मुक्ति का संदेश देगी। भट्टू स्थित अग्रवाल धर्मशाला में साइक्लोथॉन यात्रा का ठहराव होगा और सायं 7 बजे लघु सचिवालय के समीप स्थित डीपीआरसी सभागार में नशा मुक्ति की थीम पर उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश भर से कलाकारों की टीम नशा मुक्ति के बारे में गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से संदेश देंगे। 14 सितंबर को भट्टू मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला से सुबह 7 बजे साइक्लोथॉन यात्रा को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भट्टू कलां से यह यात्रा गांव बनमंदोरी चौक, पीलीमंदोरी से सिरसा जिला के गांव नहराणा में प्रवेश करेगी। एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला, डीएफएससी विनीत जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।