March 3, 2025

चेयरमैन सुभाष बराला ने अपने आवास पर तिरंगा फहराकर की हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

0

टोहाना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने रविवार को अपने आवास पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश का हर नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठान आदि पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने का काम करें।

चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान हर देशवासी की भावना से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर अपनी इस राष्ट्रीय भावना को प्रदर्शित करने का काम करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा अभियान नागरिकों, विशेषकर युवाओं में देशभक्ति की लौ को और प्रज्वलित करने का काम करेगा। राष्ट्र ध्वज पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक है।

तिरंगे के सम्मान में पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम में बढ़चढक़र भाग लें और अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य फहराएं।इस दौरान बलराज लंबरदार डांगरा, जयदीप बराला, मनीष पंडित, कुलदीप, सुरेश बढिय़ा, गुरमीत डांगरा, चांद राम, अजीत गाजूवाला, कुलदीप मुंड आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *