जिला स्तरीय रोजगार मेले में 373 छात्रों का अप्रेंटिस एवं रोजगार के लिए विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन
फतेहाबाद / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडिया खेड़ा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के उपनिदेशक लालचंद रेवाडिय़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इससे पहले उपायुक्त प्रशांत पंवार ने अधिकारियों के साथ मिलकर आईटीआई प्रांगण में पौधारोपण किया और आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिक ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें।
जिला स्तरीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले में उपायुक्त प्रशांत पंवार ने आईटीआई पासशुद्धा छात्रों को अपने जीवन में सही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे हेतू प्रेरित किया। उन्होने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षुता के माध्यम से युवा अपने कार्य में कुशलता हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य में दक्ष होना चाहिए, ताकि जहां भी जाए वहां पर अपना काम करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। जब तक छात्र अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं करेगा तब तक वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ पाएगा।
इस रोजगार मेले में लगभग 638 छात्रों द्वारा भाग लिया गया तथा 373 छात्रों को अप्रेंटिस एवं रोजगार हेतू विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया गया। रोजगार मेले में एलिना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मोहाली (पंजाब), हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड नीमराना (राजस्थान), जेबीएम ग्रुप एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड बावल (रेवाड़ी), एग्लो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बावल (रेवाड़ी), मैसर्स वर्धमान टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड मलेरकोटला (पंजाब), एसके डोर एवं फर्नीचर भट्टू कलां व मैसर्स भारत डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक फतेहाबाद के प्रतिनिधियों द्वारा आईटीआई पासशुद्वा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया।
इस अवसर पर राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा प्राचार्य रमेश कुमार ने उपायुक्त प्रशांत पंवार का स्वागत करते हुए युवाओं से कहा कि आज तकनीकी शिक्षा का युग है
और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तकनीकी शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि उन्हें समय पर रोजगार उपलब्ध हो सके। जिला स्तरीय रोजगार मेले में राजकीय आईटीआई भिरड़ाना प्राचार्य भूपेन्द्र सिंह, एमएसएमई उपनिदेशक गुरप्रताप सिंह, अधीक्षक अशोक कुमार, जेएपीओ कुलदीप कुमार, श्याम कम्बोज, मिठन लाल सहित कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।