विमुक्त घुमंतु जातियों व अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए लगाए जाएंगे मेले
फतेहाबाद / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार द्वारा विमुक्त घुमंतु जातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिला में ब्लॉक व जिला स्तर पर निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक मेले आयोजित कर लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लेने बारे जागरूक किया जाएगा। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे समय पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
उपायुक्त मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विमुक्त घुमंतु जातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ की जागरूकता के उद्देश्य से जिला में 18 अगस्त से मेलों का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक व जिला स्तर पर 12 अक्टूबर तक ये मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन मेलों में लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर 18 अगस्त को भूना रोड अशोक नगर स्थित नायक धर्मशाला, 23 व 24 अगस्त को ग्राम सचिवालय नागपुर, 7 व 8 सितंबर को जनता धर्मशाला भूना, 13 व 14 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय रतिया, 20 व 21 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय टोहाना, 27 व 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय जाखल, 5 व 6 अक्टूबर को ग्राम सचिवालय भट्टू मंडी तथा जिला स्तर पर 11 व 12 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय फतेहाबाद में मेलों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मनदीप कौर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे इन मेलों में विमुक्त घुमंतु जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर ही संबंधित श्रेणी के लाभार्थियों के आवेदन लेते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।