December 24, 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए हरियाणा सरकार ने शुरू की शिक्षा ऋण योजना

0

फतेहाबाद / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। हरियाणा सरकार लड़कियों व महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सके।

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए यह योजना चलाई जा रही है। यह सुविधा प्रदान करने के लिए आय, जाति से संबंधित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए लड़कियों व महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना लड़कियों व महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-220955 पर संपर्क किया जा सकता है।

वर्ष 2022-23 में 21 लाभार्थियों को दी गई 19 लाख 61 हजार रुपये की सब्सिडी:-
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उच्च शिक्षा के लिए 21 महिला लाभार्थियों को 19 लाख 61 हजार 466 रुपये की सब्सिडी प्रदान की। इन 21 लाभार्थियों में 16 लाभार्थी भारत में तथा पांच लाभार्थी विदेशों (कनाडा, यूक्रेन व आस्ट्रेलिया) में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अभी तक 12 आवेदन हरियाणा महिला विकास निगम के पास प्राप्त हो चुके हैं, जो प्रक्रियाधीन है।


उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-23 के दौरान एमबीबीएस कोर्स के लिए टोहाना निवासी निशु ग्रोवर पुत्री देवेंद्र सिंह 17067 रुपये व सोम्या पुत्री ज्ञान चंद को 31835 रुपये, म्योंद कलां निवासी किरण बाला पुत्री तारा चंद को 38095 रुपये, भूना निवासी विभा पुत्री मनीष खुराना को 32584 रुपये, दिशा पुत्री बंसी लाल को 23755 रुपये व पल्लवी पुत्री सुनील कुमार को 78311 रुपये, रतिया निवासी शुबनदीप कौर पुत्री मेजर सिंह को 142256 रुपये, फतेहाबाद निवासी कंचन धतरवाल पुत्री झामन लाल को 3201 रुपये, दीपिका पुत्री भारत भूषण को 47021 रुपये व अनुष्का पुत्री धर्मपाल यादव को 900248 रुपये, भिरड़ाना निवासी रचना पुत्री पवन कुमार को 127177 रुपये, बड़ोपल निवासी पूजा पुत्री रमेश्वर दास को 40309 रुपये,

कम्प्यूटर साइंस के लिए भूना निवासी कशिश पुत्री राजेश गिरधर को 62655 रुपये, टोहाना निवासी कशिश पुत्री दिनेश गुप्ता को 29521 रुपये व कुमारी ओजस पुत्री पंकज कुमार को 23287 रुपये, बीपीटी के लिए फतेहाबाद निवासी दीक्षा जैन पुत्री संजीव जैन को 4202 रुपये, एमबीए के लिए अरलीन कौर पुत्री भूपिंद्र को 188630 रुपये, बीडीएस के लिए टोहाना निवासी तरन्नूम पुत्री रघुनाथ को 34913 रुपये, इंटरनेशनल बिजनेस के लिए बीघड़ निवासी रणजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह को 14474 रुपये, एमपीएए के लिए रितिका लाम्बा पुत्री रघुबीर सिंह को 118807 रुपये तथा एमएससी फिजिक्स के लिए मीना रानी पुत्री सुखपाल सिंह को 5118 रुपये सब्सिडी के रूप में हरियाणा महिला विकास निगम ने प्रदान किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *