Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त 24 सितंबर को करेंगे पोषण अभियान की जागरूकता मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना

23 डीआईपीआरओ एफटीबी फोटो 08 व 09): पोषण अभियान के तहत लघु सचिवालय परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगवाए गए फलैक्स।

*महिला एवं बाल विकास विभाग ने अभियान की जागरूकता के लिए लघु सचिवालय परिसर में लगवाएं फलैक्स

फतेहाबाद / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि पोषण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने व इसके प्रचार-प्रसार के लिए 24 सितंबर को सुबह 11 बजे उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मोबाइल वैन जिला के गांवों में जाकर प्रचार करेगी व पोषण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों में पोषण अभियान की जागरूकता के लिए लघु सचिवालय के अंदर व प्रवेश द्वार पर फलैक्स भी लगवाए गए हैं, ताकि अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।  

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। इस वर्ष पोषण माह 2020 दो मुख्य उद्देश्य पर आधारित है। पहला अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित और उनकी मॉनिटरिंग करना तथा दूसरा किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अभियान है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा जिला व ब्लाक स्तर पर पोषण अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी पोषण अभियान पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। उन्होंने अन्य विभागों से भी अपील की कि वे अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी स्तर पर ताजी सब्जियां उगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आंगनवाड़ी आने वाले बच्चों को ताजा फल व सब्जियां मिल सके। प्रत्येक आंगनवाड़ी स्तर पर होने वाली गतिविधियों को पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पोषण अभियान को एक जन अंदोलन के रूप में मनाए व जन जन तक पोषण अभियान का संदेश अवश्य पहुचाएं।

Exit mobile version