December 26, 2024

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रदांजलि

0

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदी स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, साथ है एसपी राजेश कुमार

*शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उपायुक्त व एसपी ने शूरवीरों को किया नमन **स्थानीय पटवार भवन में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों के आश्रितों को शॉल भेंटकर किया सम्मानित

फतेहाबाद / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा करने वाले देश के शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए देश भक्ति के रास्ते के साथ समाज व देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर चलने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर स्थानीय पटवार भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। इससे पहले उपायुक्त डॉ. बांगड़ व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने लघु सचिवालय के समीप शहीद स्मारक पर शहीद राव तुलाराम सहित ज्ञात-अज्ञात सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि राव तुलाराम अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष करते हुए शहीद हुए थे। शहीद हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हमें वीर शहीदों के बलिदान से सीख लेनी चाहिए। शहीदों का जीवन हमारा पथ प्रदर्शक होता है। हम ऐसा कार्य करें कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाएं। उपायुक्त ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा एवं जिला फतेहाबाद के जांबाजों ने अहम भूमिका निभाई। हमें आजादी के दीवाने वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चहिए।

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर स्थानीय पटवार भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदों के आश्रितों व परिवारजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित करते उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़

स्वतन्त्रता सेनानी एवं शहीदों के तप, त्याग, संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप ही आज हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं। इसलिए हमारा नैतिक कत्र्तव्य है कि हम उन महान वीरों की कुर्बानियों को सदैव याद रखें। उपायुक्त ने कहा कि शहीदों की गौरवगाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए।

गौरतलब है कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम का जन्म 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी मेंं राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय पटवार भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने वीर शहीदों के आश्रितों व उनके परिवारजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया किया। इसके अलावा उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुम्हारियां की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व भाषण देने पर भी उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर नगराधीश अनुभव मेहता, जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी महेन्द्र सिंह सिरादना, तहसीलदार विजय कुमार सहित वीर शहीदों के आश्रित व उनके परिवारजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *