Site icon NewSuperBharat

किसानों की खराब हुई फसलों की होगी स्पैशल गिरदावरी, डीसी ने दिए आदेश

फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों की ओलावृष्टि, भारी बारिश, जलभराव तथा सफेद मक्खी से खराब हुई कपास, गन्ना, धान सहित अन्य खरीफ फसलों के नुकसान की स्पैशल गिरदावरी करने के आदेश जारी किए है।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार जिला में भारी बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव और सफेद मक्खी के प्रकोप से जिन क्षेत्रों में खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी।

उपायुक्त ने राजस्व, कृषि एवं किसान कल्याण तथा गिरदावरी कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वे खराबे का सही मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट दें, ताकि किसानों की फसल के खराबे का मुआवजा दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि फसल की स्पैशल गिरदावरी में किसी भी प्रकार की कौताही न बरती जाएं। जिस किसान की फसल का नुकसान हुआ है, उसकी वास्तविक रिपोर्ट तैयार की जाएं। उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधीश ने भी कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की गाइडलाइन अनुसार स्पैशल गिरदावरी करवाएं और जांच-पड़ताल करें।

उन्होंने बताया कि 23 सितंबर से जिला के जिन-जिन गांवों में भारी बरसात व सफेद मक्खी से खराब हुई कपास आदि फसलों की विशेष गिरदावरी राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि कानूनगो व तहसीलदार शत प्रतिशत गिरदावरी की जांच-पड़ताल करेंगे। इसके अलावा वे स्वयं, हिसार मंडलायुक्त तथा संबंधित एसडीएम द्वारा भी गिरदावरी का जांच-पड़ताल की जाएगी।

Exit mobile version