February 23, 2025

सुरेन्द्र लेगा, डॉ. वीरेन्द्र सिवाच व कुलजीत कुलडिय़ा का जजपा कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन, हाईकमान का जताया आभार ***-25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती पर जजपा कार्यकर्ता करेंगे अनेक कार्यक्रम आयोजित

0

फतेहाबाद, 21 सितंबर /  न्यू सुपर भारत न्यूज़


जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा जिला प्रधान पद पर सुरेन्द्र लेगा, डॉ. वीरेन्द्र सिवाच को चिकित्सा प्रकोष्ट का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने और कुलजीत कुलडिय़ा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित अभिनंदन समारोह में नव नियुक्त पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर और लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई। जजपा कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं की नियुक्ति करने पर जजपा हाईकमान का आभार जताया और कहा कि इनकी नियुक्ति से पार्टी में और अधिक मजबूती आएगी।


अभिनंदन समारोह में जिला प्रधान सुरेन्द्र लेगा ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल के 107वें जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। 25 सितंबर को स्थानीय जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जजपा कार्यकर्ता 107 यूनिट रक्त एकत्रित करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग होंगे। श्री लेगा ने बताया कि 25 सितंबर को सुबह साढ़े 7 बजे चौधरी ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक गांव में जजपा कार्यकर्ता एक-एक त्रिवेणी का पौधा लगाकर चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस समारोह को एतिहासिक मनाएंगे। इस अवसर पर आत्म प्रकाश बत्तरा, कैप्टर जगजीत सिंह, राकेश सिहाग, पवन चुघ, पूर्ण नारंग, विकास मेहता, जतिन खिलेरी, सुरेश परोचा, जितेन्द्र गिल्ल, अनिल नहला, देवेन्द्र महला, अशोक मेहता, हनुमान सोनी, बलजीत माजरा, सतेन्द्र श्योराण, विवेक भौरो, सिद्धार्थ गुर्जर व विनय खिलेरी सहित बड़ी संख्या में जजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन: स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित अभिनंदन समारोह में नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन करते जजपा कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *