Site icon NewSuperBharat

आईटीआई में सत्र 2020-21 के दाखिला हेतू आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तक बढ़ी

फतेहाबाद / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई में चलाए जा रहे इंजीनियरिंग एवं गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2020-21 के दाखिले हेतू ऑनलाइन दाखिला फार्म भरने की अवधि 28 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईटीआई हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आइएन पर 7 सितंबर 2020 से प्रारंभ है।

उन्होंने बताया कि सत्र 2020-21 के दाखिले की विवरण-पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्तें यथावत लागू रहेंगी। विभिन्न दाखिला चरणों हेतू मैरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने आईटीआई में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि वे दाखिला वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें।

Exit mobile version