Site icon NewSuperBharat

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अब किसान 7 सितंबर तक करवा सकते हैं पंजीकरण: उपायुक्त

*जिला में 5857 किसानों ने 4531 हैक्टेयर भूमि के लिए करवाया पंजीकरण

फतेहाबाद / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अब 7 सितंबर तक अपने खेत में बोई फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 5857 किसानों ने 4531 हैक्टेयर भूमि का पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि कृषि व बागवानी क्षेत्र के लिए किसानों ने मक्का, बाजरा, नरमा/कपास तथा फल-सब्जियों के लिए पंजीकरण करवाया है। किसान कृषि और बागवानी विभागों द्वारा कार्यांवित योजना के तहत वित्तीय और सब्सिडी जैसे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कृषि और मार्किट बोर्ड के अधिकारियों से कहा है कि वे बढ़ाई गई तिथि तक किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसान को फसल बेचने और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान है। यदि किसान सीएससी केंद्र में पंजीकरण न करवा सकें तो कृषि विभाग या मार्केटिंग बोर्ड के कार्यालय में जाकर भी यह कार्य आसानी से करवा सकते हैं। उपायुक्त ने फसल पंजीकरण के कार्य में लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समयावधि तक जिला के सभी किसानों की फसलों के पंजीकरण का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाए कि पंजीकरण का उन्हें कितना लाभ होगा। उन्होंने पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने सभी किसानों के लिए उनकी फसल का ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया है। इस कार्य में किसानों की मदद के लिए कृषि व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को लगाया गया है। किसान रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए इन अधिकारियों की मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान फसलों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाए चाहे उसे अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में ले जानी हो अथवा नहीं। फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को ही कृषि या मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

Exit mobile version