November 23, 2024

उपायुक्त ने जिलावासियों से किया आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आह्वान

0

*आरोग्य सेतु एप के बारे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फतेहाबाद / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कोविड-19 से बचाव के लिए जिलावासियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने का आह्वïन किया है। उन्होंने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं। उन्होंने कहा कि आमजन, विशेषकर बुजुर्ग व बच्चे यथासंभव घरों में रहें और मास्क का अवश्य प्रयोग करें। जनता को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि एतिहात रखने की जरूरत है।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च आरोग्य सेतु एप नागरिकों को यह बताएगा कि आप जोखिम में हैं या नहीं। एप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है। यह एप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम, बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस एप को एंड्रॉयड गूगल प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप हिंदी, अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराता है।

एप आपको बताता है कि क्या आप उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं या नहीं। एप सक्रिय तौर पर सटीकता से काम कर सके, इसलिए इसे हर समय लोकेशन एक्सेस देने और ब्लूटूथ ऑन रखने की जरूरत पड़ती है। यदि आप जोखिम या उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं, तो एप आपको परीक्षण कराने जाने के लिए निकटतम परीक्षण केंद्र में अपॉइंटमेंट के लिए सुझाव देगा। एप वायरस से बचाव के लिए बुनियादी सावधानी बरतने के टिप्स भी बताता है। यदि आपका परीक्षण सकारात्मक आता है तो यह एप आपका डाटा सरकार के साथ साझा करेगा। एप की गोपनीयता नीति में उल्लेख किया गया है कि यह अन्य थर्ड पार्टी एप के साथ डाटा साझा नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *