फतेहाबाद / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम की अनुपालना में जिला में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए हुडा सैक्टर-3 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 24 सितंबर को सुबह 11:30 बजे जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला में प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच की रोकथाम, संदिग्धों पर छापामार कार्रवाई तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। सीएमओ ने सभी कमेटी सदस्यों से कहा है कि वे उक्त तिथि को आयोजित की जाने वाली बैठक में सही समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।