विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगों को कपड़े के बैग वितरित कर पॉलिथीन मुक्त भारत का आह्वान किया

सेवा सप्ताह के तहत फतेहाबाद शहर में नागरिकों को कपड़े के बैग वितरित करते विधायक दुड़ाराम।
फतेहाबाद / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने वीरवार को स्थानीय लाल बत्ती चौक पर नागरिकों को कपड़े के बने बैग वितरित कर पॉलिथीन मुक्त भारत का आह्वान किया। विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने शहर फतेहाबाद के हंस मार्किट, बस अड्डा के नजदीक, फव्वारा चौक, मैन बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दो हजार से भी अधिक कपड़े के बैग वितरित किए।
विधायक दुड़ा राम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है, जिसको जिला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत 20 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तथा समाजसेवी लोगों द्वारा गरीबों को फल और खाना भी खिलाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के दौरान गरीब लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि नागरिक ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।

विधायक ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, थैला वितरण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की जा रही है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त, नशा मुक्त करने तथा हरा भरा बनाने व स्वच्छता के मामले में अग्रणी बनाने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे, जिसमें सभी नागरिक सहयोग करें। सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह दीनदयाल की जयंती व गांधी जयंती संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, आदीवासी व किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम इस सप्ताह में आयोजित करके मोदी जी के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना करते हैं। बलदेव ग्रोहा ने कहा कि इसके अलावा सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान, पौधारोपण, नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर, आत्मनिर्भर भारत संकल्प के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। पूरे जिला में कार्यकर्ताओं तथा आमजन मानस ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर नप चैयरमेन दर्शन नागपाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां, गुलशन हंस, जगदीश राय शर्मा, विजय गोयल, जोनी खट्टर, अवतार मोंगा, ब्लॉक समिति चैयरमेन मुख्तियार सिंह, संदीप नेहरा, महेश शर्मा, सुभाष गहलोत, राम चन्द्र, लाल चंद गेरा, कंवल चौधरी, राखी मक्कड़, हंसराज सचदेवा, सुनील मेहता, राम सिंह, सुमित गोदारा आदि मौजूद रहे।