*उपायुक्त ने सक्षम हरियाणा में निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के दिए निर्देश
फतेहाबाद / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में सक्षम हरियाणा के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त दीक्षा पोर्टल पर अध्यापकों के कम रजिस्ट्रेशन पर नाराजगी जताई और कहा कि आगामी ट्रैनिंग में शत प्रतिशत अध्यापकों का इसमें रजिस्ट्रेशन करवाकर उनका कोर्स पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पूरे सप्ताह ऑनलाइन करवाए जाने वाले पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 5 से 12 के विद्यार्थियों की क्विज में कम भागीदारी को भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई आने पर मास्टर क्लास में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा कक्षा 1 से 8 के हर विद्यार्थी तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के भी निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। एनएमएमएस की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एनएमएमएस में अधिकतम विद्यार्थियों के नामांकन व उसके लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए और सत्र 2019-20 में एनएमएमएस के प्रदर्शन को जारी रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला में सफल पीटीएम आयोजित करने पर शिक्षा विभाग की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि ये पीटीएम जिला में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचाने के लिए शिक्षा मित्र अवधारणा को शत प्रतिशत लागू किया जाएं, ताकि हर विद्यार्थी की शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने आईआईटी की प्रारंभिक परीक्षा में फतेहाबाद के 4 विद्यार्थियों के चयन पर भी टीम को शुभकामनाएं दीं व इसे और प्रोत्साहन के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए पूरी टीम को इसी जज्बे से मेहनत करनी होगी। उपायुक्त ने घर से पढ़ाओ कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं को पूरी गंभीरता से लागू करने की दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दक्षणा फाउंडेशन में जिन विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें फाउंडेशन द्वारा लिए जाने वाली परीक्षा की तैयारी करवाई जाए, जिससे शिक्षा विभाग की टीम को भी बेहतर कोचिंग का लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने पूरी निष्ठा से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि एनएमएमएस, क्विज, दीक्षा प्रशिक्षण में फतेहाबाद की समस्त टीम पूरी शिद्दत से कार्य कर सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगी। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री ज्योति यादव ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतू महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि भागीदारी के साथ-साथ प्रदर्शन भी उतना ही आवश्यक है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सीएमजीजीए सुश्री ज्योति यादव, जिला परियोजना संयोजक वेद सिंह दहिया, सभी खंडो से खंड शिक्षा अधिकारी व सक्षम नोडल मौजूद रहे।