Site icon NewSuperBharat

फतेहाबाद विधानसभा के लिए विधायक दुड़ाराम ने किया नेत्र जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

वाल्मीकि चौक स्थित विचार आश्रम में आयोजित नेत्र जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम में लोगों को चश्मा व फल वितरित करते विधायक दुड़ाराम, साथ है भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा।

*विधायक ने लगभग पांच दर्जन जरूरतमंद लोगों को वितरित किए चश्में व फल

फतेहाबाद / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत विधायक दुड़ाराम ने वाल्मीकि चौक स्थित विचार आश्रम में बुधवार को नेत्र जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गरीब, जरूरतमंदों को चश्में वितरित किए। इसके पूर्व विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने स्वामी प्रेमानंद से आशीर्वाद लिया। उन्होंने नागरिकों को फल भी वितरित किए और उनकी दुर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की।

विधायक दुड़ा राम ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है, जिसको जिला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत 20 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तथा समाजसेवी लोगों द्वारा गरीबों को फल और खाना खिलाया जाएगा तथा गरीब लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने पांच दर्जन से भी अधिक व्यक्तियों को चश्मा व फल वितरित किए। इसके अलावा क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कपड़े के बैग भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि नागरिक ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके। विधायक ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, थैला वितरण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता तथा आमजन मानस भी बढ़चढक़र भाग लेंगे।

इस मौके पर विधायक ने नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त करने तथा हरा भरा बनाने व स्वच्छता के मामले में अग्रणी बनाने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे, जिसमें सभी नागरिक सहयोग करें।  सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुंचाया जाएगा। नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

वाल्मीकि चौक स्थित विचार आश्रम में आयोजित नेत्र जांच व चश्मा वितरण कार्यक्रम में अपनी आंखों का चैकअप करवाते नागरिक

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह दीनदयाल की जयंती व गांधी जयंती संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, आदीवासी व किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम इस सप्ताह में आयोजित करके मोदी जी के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना भी करेंगे। बलदेव ग्रोहा ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान, पौधारोपण, नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर, आत्मनिर्भर भारत संकल्प के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज विधायक दुड़ाराम द्वारा विचार आश्रम से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेवा सप्ताह दीनदयाल व गांधी जयंती से संबंधित कार्यक्रमों का शुभारंभ किया है। इससे पहले नागपुर में भी रतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा चुका है। पूरे जिला में कार्यकर्ताओं तथा आमजन मानस के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, स्वामी प्रेमानंद, नप चैयरमेन दर्शन नागपाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शम्मी ढिंगड़ा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राम मैहता, डबली, राम कुमार जांगड़ा, राजेन्द्र प्रजापति, सीमा दत्ता, हरभगवान कम्बोज, राजेन्द्र बीडीपीओ, विजय गोयल, पार्षद राकेश गंभीर, सुनील मेहता, गोपाल शर्मा, रामचंद्र रेल्हन, विद्या रति, हंसराज सचदेवा, अर्जुन लौट, राखी मक्कड़, साक्षी शर्मा, पूर्णचंद शर्मा, लालचंद गेरा, राजू अरोड़ा, नवजोत, सतनाम, अंकित, गोल्डी, आर्यन ग्रोवर, रवि अरोड़ा, दिलदार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version