हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भोडिया खेड़ा कॉलेज में ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित
फतेहाबाद, 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ ।
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में शिक्षाविद् डॉ. ओमप्रकाश कताला ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस संगोष्ठी के सफल आयोजन पर महाविद्यालय की प्राचार्य वीना बिश्नोई ने हिंदी विभाग को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने डॉ. भरत लाल असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी को मंथन एक नूतन प्रयास संस्था द्वारा साहित्य रत्न सम्मान 2020 दिए जाने को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात कहीं। इस संगोष्ठी में प्रख्यात साहित्यकार व पूर्व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश पीयूष ने हिंदी भाषा के सम्मान में दोहे सुना कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। संगोष्ठी की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर सरोज, गगनदीप कौर, पवन कुमार, भतेरी, सुमन तथा महाविद्यालय की छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।