December 27, 2024

कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए ड्रा में चयनित किसान 21 सितंबर तक जमा करवाएं दस्तावेज: उपायुक्त

0

फतेहाबाद / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जिन किसानों का चयन कृषि यंत्रो पर व्यक्तिगत किसान श्रेणी व कस्टम हायरिंग सेंटरों में अनुदान लेने लिए हुआ है, वे सभी किसान 21 सितंबर तक अपने दस्तावेज कृषि विभाग में जमा करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि अगर निर्धारित तिथि तक किसान अपने दस्तावेज जमा नहीं करवा पाते हैं, तो उनका चयन रद्द करते हुए प्रतीक्षा सूची में वरीयता अनुसार अगले आवेदक के दस्तावेजों का सत्यापन कर अनुदान प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि व्यक्तिगत किसान श्रेणी में अनुदान लेने के लिए ट्रेक्टर चालित यंत्र के लिए जिला फतेहाबाद में किसान के नाम रजिस्टर्ड  35 एचपी या अधिक के ट्रेक्टर की वैध आरसी व कंबाइन चालित यंत्र एसएमएस के लिए जिला में किसान के नाम रजिस्टर्ड कंबाइन की वैध आरसी, किसान या परिवार के किसी सदस्य के नाम जमीन की पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पंजीकरण जमा  करवाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसी प्रकार कस्टम हायरिंग केन्द्रों के लिए सभी सदस्यों के आधार कार्ड, पटवारी रिपोर्ट व राशन कार्ड या फैमिली आईडी, किसी भी सदस्य के नाम 35 एचपी या अधिक का जिले में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर की वैध आरसी, सोसाइटी का बैंक खाता व पैन नम्बर, सभी सदस्यों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पंजीकरण पत्र और एक सहमती पत्र की वे सभी कस्टम हायरिंग केन्द्र खोलने में सहमत है और उसी गांव में पराली प्रबंधन का कार्य करेंगे, जहां के लिए उन्होंने आवेदन किया है।

उपायुक्त ने बताया कि गांव के लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर कृषि यंत्र, कृषि कार्य के लिए प्रदान करेंगे। यदि कोई आवेदक जिसका ड्रा में चयन हुआ है वो निर्धारित तिथि 21 सितंबर तक अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाता है तो उसका आवेदन रद्द मानते हुए प्रतीक्षा सूची में वरीयता अनुसार अगले आवेदक के दस्तावेजों का सत्यापन कर अनुदान प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। दस्तावेज जमा करवाने बारे में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन के समय जो फोन नम्बर भरा था उस पर भी मेसेज के माध्यम से सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोई फोन या अन्य किसी माध्यम से सम्पर्क नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला के कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष नंबर 01667-221033, मोबाइल नंबर 9812933623, 7988046641 व 9416673733 पर किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *