Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त डॉ. बांगड़ का नागरिकों से आह्वान, कहा- कोविड-19 के प्रति सतर्क रहें नागरिक

फतेहाबाद / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

पायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जब तक इसका इलाज नहीं खोज लिया जाता, तब तक सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की सख्ती बरती जा रही है, लेकिन लोगों का इसमें सहयोग जरूरी है। जब तक लोग इसको एक जन-आंदोलन के तौर पर नहीं लेंगे तब तक हम कोरोना वायरस को हराने में कामयाब नहीं होंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए नागरिकों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोविड-19 बहुत तेज गति से फैलने वाला वायरस है। यही कारण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरे विश्व में इस संबंध में अधिक से अधिक एहतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर नागरिक इसी तरह लापरवाही बरतते रहेंगे तो हो सकता है भविष्य में हमारे सामने गंभीर हालात पैदा हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस वायरस से डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं। हमें इस बारे में अधिक से अधिक सावधानी बरतनी है। हमें हर रोज योग करना चाहिए। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाईयों तथा पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हमेशा एक्टिव रहता है वह कम बीमार पड़ता है, इसलिए लोगों को अधिक से अधिक एक्टिव रहना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक यह सुनिश्चित करें कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। बिना वजह घर से बाहर ना निकलें। अगर किसी आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलना भी पड़े तो यह सुनिश्चित करें कि वे 2 गज की दूरी बनी रहे। बाजार में सामान लाना पड़े तो परिवार का एक ही आदमी खरीदारी करने निकले। साथ ही सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें। इसके अलावा जब भी बाहर से घर वापस आएं तो अपने जूते, चप्पल घरों से बाहर निकालें। घर के अंदर आते ही अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन के साथ धोएं। यह कुछ सावधानियां हर नागरिकों को बरतनी चाहिए, ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहें।

Exit mobile version