दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत एलुमनी मीट में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत गांव बिढ़ाईखेड़ा में एलुमनी मीट एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में फतेहाबाद, हिसार और सिरसा की प्रोजेक्ट इम्प्लिीमेन्टिंग एजेंसियां द्वारा प्रशिक्षित एवं देश के अलग-अलग राज्यों में कार्यरत 100 से अधिक युवक-युवतियों को इस आयोजन में प्रोत्साहन हेतु आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री के रूप जब ये जिम्मेवारी मिली तो उन्होंने अधिकारी, कर्मचारी व संबंधित संस्थाओं को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ सही अभ्यर्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व उनके परिवारजनों को हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाएं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कौशल विकास योजना व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रति जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों तक पहुंचकर उन्हें रोजगारपरक कौशल विकास योजनाओं से मिल रहे अवसरों से परिचित करवाकर उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जा सके। इस योजना के अंतर्गत 51 प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरे हरियाणा राज्य में युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षत किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न सेक्टर जैसे सिलाई बुनाई, कम्प्यूटर, रिटेल, हेल्थकेयर टेलीकॉम एवं हॉस्पिटेलिटी व ऑटोमोटिव में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 44823 युवक व युवतियों की प्रशिक्षित किया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा फतेहाबाद जिले में कुल 38150 बहनों को संगठित कर 3724 स्वयं सहायता समूह बनाये गये। हर स्वयं सहायता समूह को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों से ऋण लेकर कार्य कर रहीं है जिसमे कुछ महत्वपूर्ण कार्य जैसे ब्यूटी पार्लर, पशुधन, मशरूम खेती व शहद का उत्पाद शामिल है। इसके अलावा अन्य कार्य व अलग-अलग प्रकार के सामान की दुकानें चला रहीं हैं। कुछ बहनें सीएससी सेंटर व नर्सरी का काम भी बखूबी चला रही है। इस दौरान एचएसआरएलएम सीईओ अमरिन्द्र कौर, बिढ़ाईखेड़ा सरपंच रमेश बुडानिया, बीडीपीओ सुमित बैनीवाल, मनोज बबली सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।