पोषण माह के तहत स्थानीय ठाकर बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम आयोजित
फतेहाबाद / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को सुधार और मॉडरेट एक्यूट मॉलन्यूट्रीशन (एसएएम) एवं सीवियर एक्यूट मॉलन्यूट्रीशन (एमएएम) बच्चों की पहचान करने के लिए सितंबर 2020 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में राष्ट्रीय पोषण माह के विषय पर जिला में विशेष ध्यान देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए है। एक कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिसमें एसएएम एवं एमएएम बच्चों की पहचान एवं स्वास्थ्य जांच करना, बच्चों के आहार बारे जागरूकता के लिए उनकी माताओं से बैठकें करना, अन्नप्राशन दिवस एवं स्तनपान पर बल देते हुए कार्यक्रम करना, गभर्वती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं की बैठकें करना शामिल है।
पोषण माह कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय ठाकर बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण अभियान से संबधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जिला में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में सितंबर माह पोषण माह के रूप में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरा महीना जिला, ब्लाक व आंगनवाडी केन्द्रों पर विभाग द्वारा जारी गतिविधियां की जा रही है। विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं के विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को पोषण अभियान के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत का पूर्णरूप से ध्यान रखना चाहिए। पूर्णरूप से पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। गर्भवस्था के दौरान निरंतर चिकित्सक की सलाह अनुसार आयरन की गोलियां लेनी चाहिए, ताकि जच्चा व बच्चा स्वस्थ रह सके। इस मौके पर उन्होंने विभाग द्वारा संचालित अन्य स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा संचालित स्कीमों का लाभ अवश्य लेना चाहिए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र पर महिला संगोषठी का भी आयोजन किया गया। उन्होंने सभी महिलाओं को कोविड-19 के दौरान घर पर रहने व मास्क पहनने के बारे मे भी प्रेरित किया। उन्होंने सुपरवाइजर, आंगनवाडी वर्कर व हैल्पर को कोविड-19 से विभाग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सर्वे करने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर सर्कल सुपरवाइजर स्नेहलता ने भी उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला को सर्कल द्वारा पोषण अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि परियोजना फतेहाबाद द्वारा समय-समय पर आंगनवाडी केन्द्रों पर एनिमिया को दूर करने के लिए जांच की जा रही है। बच्चों के वजन व कद का माप लिया जा रहा है और पौधारोपण सहित अन्य गतिविधियां की जा रही है। इस मौके पर नियमानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में बच्चों के वजन का माप व जांच भी की गई। कार्यक्रम में लक्की ग्रोवर, सुनील कुमार सहित आंगनवाडी वर्कर, हैल्पर आदि उपस्थित रहे।