December 25, 2024

जेएनवी खारा खेड़ी में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ी ***इच्छुक अभ्यर्थी अब 7 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

0


फतेहाबाद, 31 अगस्त /  न्यू सुपर भारत न्यूज़


       उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चैयरमेन डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जेएनवी खारा खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 11वीं (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त को बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 7 सितंबर तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन व डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनक्लासईलेवन डॉट आईएन पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं।


       उपायुक्त ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिन अभ्यर्थियों का जन्म 01.06.2002 से 31.05.2006 के बीच (दोनों तिथियां शामिल) हुआ है तथा सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं की परीक्षा जिला फतेहाबाद में स्थित किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण की है, वे आवेदन करने के पात्र होंगे। उपायुक्त ने बताया कि आयु सीमा सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू होगी। दाखिले में आरक्षण भारत सरकार या नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरणिका या प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।


फोटो कैप्शन: उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चैयरमेन डॉ. नरहरि सिंह बांगड़। (फाइल फोटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *