साइक्लोथॉन यात्रा की तैयारियों का एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने लिया अधिकारियों के साथ जायजा
फतेहाबाद / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्ति हरियाणा के राज्यव्यापी जागरूकता हेतू आगामी 25 सितंबर तक प्रदेश के प्रत्येक जिला में साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश के साथ जिला फतेहाबाद में 13 सितंबर को साइक्लोथॉन यात्रा गांव ढांड में प्रवेश करेगी। इस रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं साइकिल रैली के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने अधिकारियों के साथ ढांड सहित जिस-जिस गांव से यह रैली गुजरेगी उसके आसपास के गांवों का दौरा किया।
इस दौरान एडीसी डॉ. रांगी ने सफाई व्यवस्था व साइकिल यात्रा के रास्तों व मार्गों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन को लेकर जरूरी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में भारत के अमृतकाल में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत यह साइकिल यात्रा निकाली जार ही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा न करने बारे जागरूक करना है। जिला में यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत व मेजबानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को ढांड गांव में यह यात्रा प्रवेश करेगी और भट्टू मंडी में इसका ठहराव होगा। शाम को नशा मुक्त हरियाणा की थीम पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को भट्टू मंडी के रास्ते होते हुए धार्मिक स्थलों पर प्रस्थान करते हुए गांव पीलीमंदोरी में पहुंचेगी। इसके उपरांत जिला सिरसा के गांवों में प्रवेश करेगी। 17 सितंबर को यह साइक्लोथॉन डिंग मंडी सिरसा से जिला के गांव बोदीवाली में पहुंचेगी। इसके उपरांत दरियापुर, हिजरावां आदि गांवों व धार्मिक स्थलों के रास्ते से होते हुए रतिया में प्रवेश करेगी। रतिया से यह यात्रा वाया भूना व टोहाना आदि गांवों के रास्ते से होते हुए नरवाना पहुचेंगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का जिला के जिन-जिन गांवों से गुजरेगी, वहां पर उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर दिए एंटी ड्रग साइक्लोथॉन पर अपना पंजीकरण करवाएं। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन अर्थात साईकिल रैली के साथ-साथ एक्टिविटी कैलेंडर के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं।