बच्चे अपने शोषण की जानकारी तुरंत अभिभावकों और अध्यापकों को दें : सुरजीत बाजिया
फतेहाबाद / 6 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में जेजे एक्ट 2005 और पोक्सो एक्ट 2012 के तहत जागरूकता कैंप लगाये जा रहे हैं जिसमें बुधवार को स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल, फतेहाबाद में बच्चों के लिए बाल अधिकारों पर जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में मुख्य वक्ता के तौर पर बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने बताया कि बच्चे अपनी छोटी-छोटी बातों को माता-पिता और अध्यापकों से शेयर करें। गुड टच बैड टच के बारे में सावधानी रखें। किसी भी प्रकार के शोषण सहने न करें और तुरंत इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दें।
उन्होंने कहा कि बच्चे हर छोटी-मोटी बात अध्यापकों से शेयर करें तथा समय-समय पर उनको अपने जीवन में घटने वाली घटनाओं से अवगत करवाएं। बच्चे किसी प्रकार से दबाव व लालच में ना आए। किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना का अंदेशा होने पर तुरंत अभिभावक, अध्यापक या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और इसकी जानकारी दें। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि बच्चों के अधिकार के लिए जेजे एक्ट व पोक्सो एक्ट में बहुत से अधिकार दिए हुए हैं जो उनको सुरक्षित करते हैं। सभी बच्चे कहीं भी आने-जाने में सावधानी रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति से कुछ खाने पीने की वस्तुएं न ले। किसी के साथ कहीं जाने से पूर्व इस बारे में जानकारी अपने अभिभावकों को दें तो वे सुरक्षित रह सकते हैं।
इसके अलावा कैंप में बच्चों व स्कूल स्टाफ को गोदनामा और स्पॉन्सरशिप स्कीम के बारे में अवगत करवाया और बताया कि कोई भी बेसरा वह जरूरतमंद जो स्कूल में पढऩा चाहता है और पैसों के अभाव में नहीं पढ़ पाता तो वह स्पॉन्सरशिप स्कीम का लाभ उठा सकता है। एडॉप्शन के बारे में बताते हुए कहा कि जिस किसी को भी बच्चा चाहिए तो वह कारा पोर्टल पर अपडेट करें। किसी के पास खरीद फरोख्त करने की कोई जरूरत नहीं है। कोई भी बच्चा गोद लेते हो तो लीगल तरीके से गोद ले और इसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई फतेहाबाद में संपर्क करें।
जागरूकता कैंप में स्कूल प्रबंधक शैलेन भास्कर ने बताया कि बाल अधिकारों से संबंधित जानकारी बच्चों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसी छोटी-छोटी बातों को सावधानी रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी दें। बच्चे सुरक्षित तभी रह सकते हैं जब वह खुल कर के अपने विचार दूसरों से सांझा करेंगे। इस मौके स्कूल के सभी स्टाफ व अध्यापक मौजूद रहे।