*लिंगानुपात में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश
फतेहाबाद / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक फतेहाबाद, भूना व भट्टू के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए यह आवश्यक है कि इस अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी/कार्यकर्ता अपना दायित्व पूर्णरूप से निभाएं व जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात में सुधार की जरूरत है, उनमें विशेष अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया जाए।
उपमण्डलाधीष नें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रचार प्रसार के लिए हससंभव प्रयास के लिए कहा। उन्होने निदेज़्ष दिए कि 11 से 14 वर्ष तक की जो भी बच्चीयां स्कूल नहीं जा रही है उन्हे तुरंत प्रभाव से स्कूल के साथ जोड़ा जाए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह सके। उन्होने सभी खण्ड षिक्षा अधिकारी को निदेज़्ष दिए की सभी बच्चयों को स्कूल के साथ जोड़ा जाए। उन्होने स्वास्थय विभाग के कमज़्चायिों को निदेज़्ष दिए कि जिला में लिंग जांच से संबधित कोई भी षिकायत आती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कायज़्वाही करे। उन्होने सभी से अपील की कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ अभियान में सभी विभाग व संस्थाएं मिलझुलकर कायज़् करे। उन्होने सभी विभागों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्थान अपने विचार सांझा कर सकते हुए।
इस मौके पर नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ अभियान के तहत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिला फतेहाबाद के सभी के प्रयासो से इस वर्ष जिला ने लिंगानुपात के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया विभाग द्वारा नियमानुसार आंगनवाडी वर्कर, हैल्पर द्वारा घर-घर जाकर अभियान का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपने कार्यालय में प्रयोग होने वाली स्टेशनरी व अन्य सामान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का लोगो अवश्य लगाएं, ताकि स्कीम का प्रचार हो सके।