Site icon NewSuperBharat

गांव भिरड़ाना में पंच प्रण संकल्प विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

फतेहाबाद / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केंद्र और खेल मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम भारत के सपनों के पंच प्रण संकल्प विषय पर युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी पूनम के दिशा निर्देशानुसार यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद स्कूल, भिरड़ाना में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल रविंदर सिंह गौतम और जसविंदर सिंह सरपंच ने कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त करने का अवसर मिल रहा है और भारत के गौरवशाली इतिहास, संस्कृत, प्राचीन परंपरा, उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिल रही है। उन्होंने बताया कि सन 2022 से 2047 तक 25 साल के अमृत काल में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों की ओर से अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजन को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर स्पोट्र्स एक्सपर्ट और पीटीआई चिमन, अध्यापक बबीता, अनीता और तन्वी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version