फतेहाबाद / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष प्रशांत पंवार ने निर्देश दिए है कि जिला में टीबी जागरूकता, नशा मुक्ति, दिव्यांगों के लिए कैंप, जिले भर में फस्र्ट एड ट्रेनिंग और सीपीआर की ट्रेनिंग करवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। वीरवार को उपायुक्त प्रशांत पंवार ने रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर को ये निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उपायुक्त प्रशांत पंवार को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने निर्देश दिए कि जिला में दिव्यांगजन के लिए कुछ और सुविधा हेतू प्रोजेक्ट शुरू किए जाए। उन्होंने टीबी से प्रभावित मरीजों के लिए सिविल सर्जन से बैठक कर सूची तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए। उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि रेडक्रॉस एक सामाजिक संस्था है जो प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की गतिविधियों को और अधिक कारगर बनाया जाएगा और आमजन को इसका लाभ मिले, इसके लिए दिव्यांग जांच शिविर, टीबी जागरूकता शिविर, नशा मुक्ति कैम्प, जिले के स्कूल व गांव स्तर पर सीपीआर ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं ने गत दिनों जो रेडक्रॉस के साथ मिलकर सेवा की है, उनकी सूची भी तैयार की जा रही है और जिले में सभी सामाजिक संगठनों को साथ लेकर सामाजिक कार्य किए जाएंगे।