फतेहाबाद / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत
नगर परिषद द्वारा बुधवार को स्थानीय डीपीआरसी हॉल में प्राकृतिक आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों व पार्षदों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा एक दिवसीय वर्कशॉप कम ट्रेनिंग भी नगर परिषद द्वारा आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम में जिला नगरायुक्त संजय बिश्रोई, नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिची, उप प्रधान सविता टूटेजा सहित विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता बारे सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित दिया।
सम्मान समारोह में जिला नगरायुक्त संजय बिश्रोई, नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिची, उप प्रधान सविता टूटेजा ने संयुक्त रूप से प्राकृतिक आपदा में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों व विभिन्न वार्डों के पार्षदों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला नगरायुक्त संजय बिश्रोई ने कहा कि बाढ़ व कोरोना काल में नगर परिषद के कर्मचारियों ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया, इसके लिए वे बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों का वे स्वयं तथा नगर परिषद आभारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की बदौलत स्वच्छता के मामले में हमारा जिला फतेहाबाद अग्रणी पंक्ति में है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर परिषद कर्मियों का अह्म योगदान रहा। डीएमसी ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं को देने में वे देरी नहीं करेंगे।
इस मौके पर नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिची ने कहा कि सफाई कर्मियों व परिषद के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्राकृतिक आपदा के समय दिन-रात ड्यूटी की और शहर को बाढ़ से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। उन्होंने कर्मचारियों ाके शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी आप शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पीछे नहीं रहेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। प्रशिक्षण कम ट्रेनिंग में जिला नगरायुक्त संजय बिश्रोई, नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिची, नगर परिषद उप प्रधान सविता टूटेजा, नप ईओ ऋषिकेश चौधरी, एक्सईएन अमित कौशिक, लेखाधिकारी सुरेंद्र रोहिला, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, ब्रांड अंबेसडर दीक्षा, सौरभ सिंह आदि ने कचरा को एकत्रित करना व एकत्रित किए गए सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग करना, प्रतिदिन घरों से कूड़ा कर्कट उठाना, सेफ्टी उपकरण, पॉलिथीन पर पाबंदी, स्वच्छता बारे आम नागरिकों को जागरूक करना, सफाई के महत्व आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सफाई कर्मियों ने डीएमसी संजय बिश्रोई, प्रधान राजेंद्र खिची, उप प्रधान सविता टूटेजा सहित अन्य अधिकारियों को बुक्का देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लेखाधिकारी सुरेंद्र रोहिला, सफाई कर्मियों के प्रधान रमेश तोशामड़, ओम प्रकाश, नरेश राणा, विजय ढाका, शकुंतला देवी, बबली, सत्यवान टाक, गुरदयाल भट्टी, संजय कल्याण, बीरू रति, राजाराम चौहान सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद आदि मौजूद रहे।