Site icon NewSuperBharat

जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में कक्षा 6 में ऑनलाइन दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी

फतेहाबाद / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत

नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में ऑनलाइन दाखिले के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है। अब पात्र अभ्यर्थी एनवीएस की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएवीओडीएवाईए डॉट जीओवी डॉट आईएन पर दिए लिंक के माध्यम से निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी के अध्यक्ष प्रशांत पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जेएनवी, खारा खेड़ी में कक्षा 6 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी जिला फतेहाबाद का मूल निवासी हो। अभ्यर्थी ने कक्षा 3 व 4 राजकीय विद्यालय अथवा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण की हो। अभ्यर्थी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिला फतेहाबाद के राजकीय विद्यालय अथवा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हो। अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई, 2012 से 31 जुलाई, 2014 (दोनों तिथियां शामिल है) के मध्य हो। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएवीओडीएवाईए डॉट जीओवी डॉट आईएन पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में दाखिले के लिए जेएनवी चयन परीक्षा आगामी 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि के पश्चात दो दिवस के लिए ऑनलाइन सुधार विंडो खोली जाएगी, जिसमें वे केवल लिंग (लडक़ा/लडक़ी), श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), विकलांगता और परीक्षा का माध्यम इत्यादि डाटा में संशोधन कर सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी से कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version