नवनियुक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार ने संभाला जिला फतेहाबाद का पदभार
फतेहाबाद / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला के नवनियुक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, आईएएस ने सोमवार को जिला में अपना पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय अवधि के दौरान में अपने कार्यालय में नागरिकों से अवश्य मिले और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने में देरी ना करें।
जिला में पहुंचने पर आईएएस प्रशांत पंवार का अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, उपमंडलाधीश राजेश कुमार, नगराधीश सुरेश कुमार, सीएमजीजीए सुरभि साहू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रशांत पंवार वर्ष 2015 बैच के आईएएस है। इससे पहले वे मत्स्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, रोहतक में प्रशासक एचएसवीपी, अतिरिक्त निदेशक अर्बन एस्टेट, आयुक्त नगर कॉर्पोरेशन व डीएमसी तथा उपायुक्त नूंह सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।