Site icon NewSuperBharat

टीबी उन्मूलन की जागरूकता एवं मरीजों को प्रोटीन किट उपलब्ध करवाने के लिए बैठक का आयोजन

फतेहाबाद / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिले भर में टीबी उन्मूलन की जागरूकता एवं मरीजों को प्रोटीन किट उपलब्ध करवाने के लिए टीबी उन्मूलन प्रहरियों के साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर व हरियाणा राज्य रेडक्रॉस, चण्डीगढ़ के महासचिव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि टीबी प्रभावित मरीजों के पास जाकर उनकी समस्या हल करने के साथ-साथ उन्हें प्रोटीन किट भी उपलब्ध करवाई जाए।
बैठक में उपस्थित टीम ने बताया कि अब तक 29 दानवीरों ने 29 टीबी के मरीज गोद लिए हैं।

बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि प्रथम बार 50 किट टीबी प्रभावित मरीजों को उपायुक्त मनदीप कौर के हाथों दिलवाकर टीबी मुक्त फतेहाबाद की शुरूवात की जाए।
इस अवसर पर सभी सदस्यों से ने यह भी विचार किया कि वे टीबी प्रभावित मरीजों के लिए प्रोटीन किट ही लेंगे नकद राशि प्राप्त नहीं करेंगें। उन्होंने दानवीरों से इस पुन्य के कार्य में आगे आने के लिए भी अनुरोध किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर, उप अधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, टीबी कोर्डिनेटर सुनील भाटिया, स्वयंसेवक कृष्ण, अंजु, अनिल, सुरेन्द्र भी उपस्थित थे।

Exit mobile version