जेजेपी नेताओं ने शहीद मदन लाल ढींगड़ा को दी श्रद्धांजलि
फतेहाबाद / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत
शहीद मदन लाल ढींगड़ा की पुण्यतिथि पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लघु सचिवालय के पास स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद मदन लाल ढींगड़ा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जवानों का जीवन हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें देश की आन-बान और शान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शहीद परिवारों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी शहरी प्रधान पवन चुघ, पार्षद अर्जुन कटारिया, इंद्र झाझड़ा, युवा प्रधान कुलदीप बगडिय़ा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।