विधायक विनोद भयाना ने किया टोहाना में ध्वजारोहण
टोहाना / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत
स्वतंत्रता दिवस समारोह उपमंडलीय परिसर टोहाना में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हल्का हांसी विधायक विनोद भयाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देतेे हुए मंच के सामने से गुजरी। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के साथ साथ हरियाणवी, पंजाबी व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तूति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह के दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों व शहीद परिवारों को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में विधायक विनोद भयाना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतवासी के लिए गर्व व हर्षोल्लास का दिन है। अमर शहीदों व महान स्वन्त्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली है और पूरा देश तिरंगे के साथ देशभक्ति के रंग में रंगा है। अपने संबोधन के माध्यम से उन्होंने ने देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहिदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से हम सब ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन पर के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया है। 9 अगस्त को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर शुरू किए गए, इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी इकट्ठी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढियां प्रेरणा हासिल करें। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं।
इस दिशा में हमने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल परेड कि टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरिक्षण किया। समारोह में विभिन्न स्कलों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी शमशेर सिंह, तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न, नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल सहित अन्य अधिकारी व बच्चे मौजूद रहे।