December 23, 2024

13 से 15 तक हर घर तिरंगा जरूर फहराए नागरिक : कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली

0

टोहाना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों व योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी देशवासियों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने रविवार को स्थानीय शहीद मदन लाल ढींगडा टाउन पार्क में 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाकर फहराया व लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अभियान से जुडक़र देश के अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लाखों-लाखों कुर्बानियां देकर यह आजादी हासिल हुई है। वीर शहीदों, शुरवीरों व योद्धाओं को असली श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे क्षेत्र वासियों, देशवासियों व प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूं कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा जरूर फहराए।

उन्होंने कहा कि हम सभी को उन माताओं को नमन करना चाहिए, जिन्होंने शहीदों व योद्धाओं को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है। हमारे आने वाली पीढिय़ों को यह बता सके कि कितनी कुर्बानियों के बाद यह आजादी हासिल हुई है, ताकि हमारे आने वाली पीढिय़ां भी अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्य को समझ सके। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा परिवारिक जिम्मेवारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेवारी को भी निभा सके। उन्होंने देश प्रदेश वासियों को मर्यादा पूर्वक तिरंगे की शान को ध्यान में रखते हुए हर घर तिरंगा फहरा कर शहीदों को श्रद्धांजलि का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *