फतेहाबाद / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत
स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में रविवार को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। फाइनल रिहर्सल में एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाघव ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में एएसपी लोकेश सिंह के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट किया। इससे पहले एडीजीपी श्रीकांत जाघव ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर तैयारियों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर, एसपी आस्था मोदी मौजूद रही।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस देशवासियों के लिए गौरव एवं गर्व का दिन है। इस वर्ष हम आजादी का 76वां वर्ष मना रहे हैं। सरकार ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया हुआ है। इस अभियान में सभी नागरिक अपना अपेक्षित सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ-साथ बहुत ही भव्य तरीके से स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में मनाया जाएगा।
जिलावासियों को इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी मिली है। इस स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 15 अगस्त के दिन राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में बच्चों के पीटी शो, पुलिस कमांडो द्वारा मोटरसाइकिल करतब व घुड़सवारों द्वारा भी शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों, कारगिल शहीदों के आश्रितों, जिला के खिलाडिय़ों, छात्रों, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों व अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे।
इस अवसर पर आईजी सौरभ सिंह, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एपी सुमेर सिंह, एएसपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम राजेश कुमार, जिप सीईओ कुलभूषण बंसल, डीएमसी संजय बिश्रोई, सीटीएम सुरेश कुमार, एसई ओपी बिश्रोई, एक्सईएन देवेंद्र सिंह, डीईओ दयानंद सिहाग, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।