फतेहाबाद / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर पुरानी अनाज मंडी में तैयारियां जोरों पर की जा रही है। प्रदेश स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह को भव्य रुप से मनाने के लिए अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 1947 में विभाजन के समय लगभग 10 लाख पंजाबी शहीद हुए थे। उन शहीदों की याद में एक स्मृति दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष 14 अगस्त को फतेहाबाद में द्वितीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पिछले वर्ष कुरूक्षेत्र में आयोजित प्रथम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया। लाखों लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में यह दिवस मनाया जा रहा है।