फतेहाबाद / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के दिशा निर्देश अनुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डीआर चालिया के मार्गदर्शन में शनिवार को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय फतेहाबाद की न्यायिक परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने अध्यक्षता करते हुए 25 मामलों में से 8 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस मौके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर ने बताया कि इस दौरान दोनों पक्षों की आपसी सहमति से लोक अदालत में रखे गए मामलों का निपटारा किया गया।