हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला फतेहाबाद में राशन डिपूओं पर वितरित किए जाएंगे 18440 तिरंगे
फतेहाबाद / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला में नागरिकों को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से डिपूधारकों के माध्यम से तिरंगे दिए जाएंगे। जिला के नागरिक डिपूधारक के पास 25 रुपये की अदायगी कर यह तिरंगा ले सकते हैं।उपायुक्त मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जिले में डिपूधारकों के माध्यम से 25 रुपये की दर से 18440 तिरंगे वितरित किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाना है।
अभियान के तहत जिला फतेहाबाद में कुल 18440 तिरंगे प्राप्त हुए है। तिरंगे वितरण के लिए जिला के सभी पीआर केंद्रों पर पहुंचा दिए गए है। तिरंगों का वितरण डिपूधारकों के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला के नागरिक अपनी इच्छा अनुसार अपने नजदीकी के राशन डिपूधारक से 25 रुपये प्रति तिरंगे की दर से राष्ट्रीय तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं।