लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा, रुचि व योग्यता का होना जरूरी : जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार
फतेहाबाद / 9 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला रोजगार कार्यालय फतेहाबाद द्वारा शुरू किए गए व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के तहत विद्यार्थियों को केरियर गाइडेंस के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। विभाग द्वारा व्यावसायिक रोजगार मार्गदर्शन सप्ताह के पहले दिन जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्वारा आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियापुर में व सप्ताह के दूसरे दिन पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेखुपुर दड़ौली में तथा तीसरे दिन श्री राम सेवा समिति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद के विद्यार्थियों को 10वीं तथा 12वीं कक्षा के बाद व्यावसायिक शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार से व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से अपने अन्दर कौशल का विकास करके निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का लाभ उठाते हुए जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। इसके साथ ही इस बात पर भी बल दिया गया कि किस प्रकार से एक विद्यार्थी को अपने जीवन के लक्ष्य का निर्धारण करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए किस प्रकार से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बताया लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरणा, रूचि एवं योग्यता का होना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में 12वीं के बाद व स्नातक की योग्यता के बाद उपलब्ध सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया गया।