Site icon NewSuperBharat

धूमधाम से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम प्रतीक हुड्डा

टोहाना / 8 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने कहा कि हर वर्ष की भांति उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व जोश के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन लघु सचिवालय परिसर में किया जाएगा।मंगलवार को एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने डांगरा रोड स्थित किसान विश्राम गृह में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने ने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व भाषण, परेड, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें।

उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 12 अगस्त को लघु सचिवालय परिसर में की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए तथा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करें व अन्य विभाग अपने-अपने कार्य समय रहते पूरा करवाना सुनिश्चित करें। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व मेडिकल टीम की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनकी ड्यूटियां लगवाई गई है वे समय पर अपनी तैयारियां पूरी करें और स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीएसपी शमशेर सिंह, तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न, डॉ राजेश, बीडीपीओ सुमित बैनीवाल, एसडीएओ मुकेश, अजैब सिंह, सुमन मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version