रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड केंद्र में पहुंचाकर दिलाया स्वास्थ्य लाभ
फतेहाबाद / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों व महाविद्यालयों में बाढ़ आपदा राहत शिविरों में रहने वाली गर्भवती, बीमार व जरूरतमंद महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उन्हें सरकारी अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों तक ले जाने का काम भी रेडक्रॉस सोसायटी व शिक्षा विभाग की जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर टीम कर रही है।उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि ऐसा ही एक वाकया जेआरसी काउंसलर टीम में शामिल अंजु रानी, कृष्ण कुक्कड़ व टीम को पता चला तो उन्होंने बगैर देरी किए गर्भवती महिला के लिए मौके पर ही वह सभी साधन उपलब्ध करवाएं जिनकी उन्हें आवश्यकता थी।
इसके साथ-साथ यह टीम उन महिलाओं की भी जिनकी डिलीवरी होनी है और किसी प्रकार की तकलीफ है उनकी सूची बनाकर स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर उनका अल्ट्रासाउंड करवाना, दवाइयां दिलवाना व डॉक्टर से परामर्श लेना आदि कार्य कर रही है। टीम द्वारा शनिवार को बस्ती भलाडिया की एक महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत व उनकी टीम से मिलवाया गया, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला का स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाया गया। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि एक विशेष टीम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ्ज्ञ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है।