December 24, 2024

रेडक्रॉस सोसायटी विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांव, ढाणियों व राहत शिविर में वितरित कर रही है खाद्य सामग्री

0

फतेहाबाद / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिले में आपदा राहत के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांव, ढाणियों व शहर में बनाए गए राहत शिविर में बना हुआ भोजन व सूखा राशन वितरित कर रही है।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा महिलाओं के लिए हाईजीन किट उपलब्ध करवाई गई है जो विशेष टीम बनाकर वितरित की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि हाईजीन किट में काफी जरूरत का सामान है जो विशेष रूप से महिलाओं को ही वितरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव में बाढ़ पीड़ित सभी परिवारों की बुलंद उडान संस्था की टीम के माध्यम से रेडक्रॉस के सहयोग से 700 से अधिक परिवारों को राशन व महिलाओं के लिए जरूरी सामान वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि 50 और हाईजिन किट जरूरतमंद महिलाओं को दौलतपुर गांव में वितरित की जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि जो-जो गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं वहां शिक्षा विभाग द्वारा रेडक्रॉस को उपलब्ध करवाए गए जेआरसी टीम द्वारा भोजन, सूखा राशन व हाईजिन किट वितरित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से दिव्यांग व वृद्धजन को घर जाकर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस के साथ लायंस क्लब फतेहाबाद, जेआरसी टीम फतेहाबाद, गुरूसेवक परिवार फतेहाबाद, स्वामी तेजगिरी कुटिया, लायंस क्लब सिटी, शरद बतरा व्यापार मंडल, श्री श्याम वेलफेयर सोसायटी, ग्रामवासी धांगड़, एम्बुलेंस एम्पलाइज एसोसिएशन हैल्थ विभाग, श्री रामशरणम फतेहाबाद, श्री विजय मिल शहीदांवाली, सुरेन्द्र गुप्ता, अखिल भारतीय सभा फतेहाबाद, सनातम धर्म मन्दिर फतेहाबाद, डॉ. महेन्द्र मैहता व श्री उपेन्द्र गेरा, विनोद तायल,

शाक्य समाज, हरियाणा मंच सर्व कल्याण मंत्र बुढाखेड़ा, नवीन गर्ग व नवीन बिन्दल, ग्राम पंचायत एमपी रोही, अंजनी माता सेवा सदन फतेहाबाद, ब्रह्मकुमारी आश्रम फतेहाबाद, हम तो हैं सेवादार भट्टू मंडी, श्री रघुनाथ मंदिर फतेहाबाद, प्रदीप पोटलिया, नीतज गर्ग, मानव सेवा संगम ब्लड बैंक टोहाना, गुरूद्वारा सिंह सभा व गुरूद्वारा गुरूनानकपुरा फतेहाबाद, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, श्री श्याम खुशी संस्था, सहारा एक उम्मीद, गोगा मेड़ी भोडिया खेड़ा, अनाज मंडी फतेहाबाद, अशोक गर्ग एंड दोस्त इत्यादि संस्थाएं जुड़ी हैं जो 24 घंटे सेवा दे रही हैं।

उपरोक्त संस्थाओं द्वारा बना हुआ भोजन व सूखा राशन जिसमें 392 पैकेट सूखा राशन, 100 पैकेट सरसों का तेल, 248 पैकेट सूखा दूध पाउडर, 30-30 आलू प्याज के पैकेट, 212 पानी की पेटी, 447 पैकेट तथा 4 गट्टे भुने हुए चने के पैकेट, 140 पैकेट व 3 गट्टे नमकीन मटर, 22 पेटी व 150 पैकेट रस, 50 किलो गुड़, 100 पैकेट भुजिया, 100 पैकेट शकर पारे, 100 पैकेट मट्ठी,  17345 पैकेट पका हुआ भोजन तथा 280 पैकेट महिलाओं के लिए जरूरी सामान इत्यादि वितरित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *