किसानों के उत्थान व उनकी खुशहाली के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं को किया क्रियांवित: दुड़ाराम
*अपने निवास स्थान पर फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सुनीं समस्याएं
फतेहाबाद / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। किसानों के उत्थान एवं उनकी खुशहाली के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं को क्रियांवित किया है। किसान व पंचायतें अपनी जमीन दें तो वन विभाग उनकी पसंद के बाग निशुल्क लगवाकर देगा, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो। किसान संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त करके ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। यह बात विधायक दुड़ाराम ने वीरवार को भट्टू रोड स्थित अपने निवास स्थान पर फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याएं सुनने उपरांत कहीं।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रदेश में हरियाली तथा किसानों की आमदनी को बढ़ाने व उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत करने के लिए वन विभाग ने महत्वपूर्ण नीति बनाई है। जो किसान या पंचायतें अपनी जमीन पर बाग लगवाना चाहते हैं, उन्हें वन विभाग निशुल्क बाग लगवाकर देगा और पांच साल तक इन पौधों की देखरेख भी करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण व कोरोना नियंत्रण के लिए विभिन्न जिलों में 24 तरह के औषधिय पौधों की कोविड वाटिका स्थापित की जा रही है। विधायक ने यह भी बताया कि जिला में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल सात प्रतिशत वन क्षेत्र है जबकि आवश्यकता 30 प्रतिशत है। सरकार ने प्रथम चरण में वन क्षेत्र को 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए प्रदेशभर में प्रभावशाली योजनाएं चलाई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी जिला के स्थापना दिवस 15 जुलाई पर लाखों पेड़-पौधे लगाकर नया कीर्तिमान कायम किया है, जो सराहनीय है।
विधायक ने कहा कि वन विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत इच्छुक पंचायतों व किसानों की जमीन पर उनकी मर्जी के पौधे लगवाए जाएंगे। किसान व पंचायतें यदि चाहेगी तो उनकी जमीन पर फलदार पौधे भी लगवाए जाएंगे, इसका पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। किसान तथा आमजमन मानस इसमें विशेष रूचि लें, जिससे हमारा क्षेत्र हरा-भरा होगा और किसानों व पंचायतों की आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी कपास उत्पादकों की जिनकी हाल ही में सफेद मक्खी और पैराविल्ट के कारण नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देगी। इस बारे पहले से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश व प्रदेश में खुशहाली चाहते हैं और किसानों की आमदनी को दौगुना करने का अथक प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक ने नागरिकों से यह भी आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सकें। इस मौके पर विभिन्न गांवों के सरपंच तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।