February 23, 2025

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली के यथासंभव प्रयासों से दस कॉलोनियों को मिला अप्रूवल

0

टोहाना / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली के यथासंभव प्रयासों के चलते हैं टोहाना की दस कॉलोनियों को अप्रूव कर दिया गया है जिससे अब इन कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई, बिजली सप्लाई व अन्य सुविधाएं नियमित हो जाएंगी। कॉलोनियों के अप्रूव होने पर नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री का उनका धन्यवाद किया।

    विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कॉलोनियों के अप्रूव्ड करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की लंबे समय से मांग थी कि कालोनियों को अप्रूव्ड करवाया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए निरंतर प्रयास किए ताकि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि कालोनियों के अप्रूव होने से नागरिकों को बिजली, पानी, सड़क व सीवरेज आदि मूलभूत सुविधाएं मिल सकेगी। प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को भी इसका लाभ मिले। आम नागरिक की जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उनको नागरिकों के घर द्वार तक लाने का निरन्तर कार्य किया जा रहा है।

इन कालोनियों को मिला अप्रूवल-

    डॉ बीआर अंबेडकर एंड गांधी कर्मचारी कॉलोनी, एक्सटेंशन सावन विहार कॉलोनी, एक्सटेंशन टिब्बा कॉलोनी, एनक्लेव कॉलोनी, एक्सटेंशन गुप्ता कॉलोनी, एक्सटेंशन मेडिकल एनक्लेव, एक्सटेंशन एकता नगर, कोर्ट कॉलोनी, द सैनी कॉलोनी, द एक्सटेंशन इंदिरा कॉलोनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *