हरियाणा सरकार करेगी किसानों के नुक़सान की भरपाई
फतेहाबाद / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने मंगलवार को ढाणी मसिता, ढाणी चेतनपुर, बोसवाल, खानपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहाँ पर बाढ़ से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया। इस अवसर पर विधायक बाढ़ से प्रभावित परिवारों से भी मिले और उनसे बाढ़ के कारण हुए नुक़सान की जानकारी ली।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आपदा की इस स्थिति में हरियाणा सरकार जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलवाया कि सरकार किसानों के नुक़सान की पूरी भरपाई करेगी । सबसे पहले हमारा प्रयास था कि किसी भी हालात में आबादी में पानी को आने से रोका जाय। जिस आबादी या ढाणी में जल भराव के कारण नुक़सान हुआ है उसका सर्वे अब करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानो और आम नागरिकों की फ़सलो और अचल संपत्ति का जो नुक़सान हुआ है, वो सरकार से उसका उचित मुआवजा जल्द दिलवायेंगे। प्रशासन द्वारा बाढ़ से हुए नुक़सान का आँकलन के लिए ड्रोन से सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने किसानों से स्अपील करते हुए कहा कि गिरदावरी का कार्य शुरू किया जा चुका है। किसान फसल खराबे की रिपोर्ट क्षति-पूर्ति पोर्टल पर जरूर दर्ज करें ताकि मुआवजा मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
इस अवसर पर नीतू सरपंच, रजनीश सरपंच, सुलखन सरपंच, संदीप विसला, विकास सरपंच बरसीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।