बाढ़ से प्रभावित आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगी सरकार: सांसद सुनीता दुग्गल

टोहाना / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सांसद सुनीता दुग्गल एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने रत्ताथेह एवं शक्करपुरा में रंगोई नाला के बंध का निरीक्षण किया। रंगोई नाला में तेज बहाव के कारण नाले का तटस्थ टूट गया था जिसे प्रशासन ने आर्मी, मनरेगा मजदूर एवं ग्राम वासियों के सहयोग से बंद करवाया। सांसद एवं एसडीएम ने तटबंध को बंद करने पर ग्रामीणों व पूरी टीम द्वारा किए गए कार्यों व सेवा की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र सांसद सुनीता दुग्गल ने गांव रत्ताथेह एवं शक्करपुरा में रंगोई नाला के बंध का निरीक्षण के उपरांत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को हम सब आपसी सहयोग और मिलकर निपटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ है, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जो भी फसल, पशुओं व अन्य आर्थिक नुकसान हुआ, उसकी नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। सरकार व प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के साथ खड़ा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल के खराबे को अवश्य दर्ज करवाए।
उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में पानी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, प्रशासन द्वारा भी जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं जो लोगों के चिकित्सा जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं।
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि रत्ताथेह एवं शक्करपुरा में तेज बहाव के कारण रंगोई नाला का तटस्थ टूट गया था जिससे प्रशासन ने तीन दिन में आपसी तालमेल से बंद किया। बाढ़ की स्थिति को नियंत्रण करने व प्रभावी क्षेत्रों में राहत कार्यों में लोगों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिन्हें कर्मचारियों व स्वयं सेवियों द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण भी प्रशासन का मजबूती के साथ खड़े हैं और हर संभव योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष कैम्प लगाए जा रहे। कैंप में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें नि:शुल्क दवाइयों भी उपलब्ध कारवाई जा रहीं हैं। इसके साथ-साथ आमजन को पानी व मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर डीएसपी शमशेर सिंह, एबीपीओ संदीप सिंह अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।