January 22, 2025

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया फतेहाबाद ज़िला में बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण 

0

फतेहाबाद / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फतेहाबाद जिले में बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया । मुख्यमंत्री आज हिसार में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने उपरांत सिरसा की हवाई मार्ग से अधिकारियों की एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। बैठक में जाते समय मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद ज़िले में बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य को निरंतर जारी रखने व तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि दोनों ज़िलों में बाढ़ बचाव कार्य तथा लोगों को तुरंत राहत पुहंचाने के लिए काफी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। वे स्वयं सिरसा व फतेहाबाद दोनों जिलों की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आपदा की स्थिति में सरकार पूर्ण रूप से लोगों के साथ है। इस बाढ़ के कारण लोगों का जो भी नुकसान हुआ है, हरियाणा सरकार उसकी असेसमेंट करवाकर भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि किसान फसलों को हुए नुकसान का ब्योरा  क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवायें। क्षतिपूर्ति पोर्टल एक महीने तक खुला रहेगा। सरकार का पूरा प्रयास है कि किसानों को उनके ख़राबे की पूरी भरपाई की जाये। 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि ज़िलाधीश बाढ़ की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग व पशुपापाल विभाग के अधिकारियों को सक्रिय कर दें और वे एक्टिव मोड में रहकर बाढ़ के प्रभाव से होने वाली किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर संबंधित क्षेत्रों में लोगों व पशुओं का इलाज करें।

उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्तों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, गांवों व ढाणियों में पानी के स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दोनों ज़िलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा भेजी जाने वाली राशि को भी पंचायतों को उनकी आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाया जाए। इसके साथ साथ बाढ़ के प्रभाव से आबादी वाले क्षेत्रों को बचाने का हरसंभव प्रयास हो। मुख्यमंत्री ने इस दौरान दोनों ज़िलों में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।         फतेहाबाद उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि ज़िला में एनडीआरएफ़ की दो और सेना की चार टुकड़ी राहत कार्य में जुटी हुई है। इसके साथ साथ सेना की मेडिकल टीम व इंजीनियरिंग विंग की भी आवश्यकतानुसार मदद ली जा रही है। ज़िला में बाढ़ में फँसें लोगो को निकालने और उन्हें ज़रूरत के अनुसार आवश्यक चीजे भी उपलब्ध करवाई जा रहीं है। ज़िला में स्वास्थ्य टीमे लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाको और राहत शिविरों में मेडिकल सहायता उपलब्ध करवा रही है। मवेशियों को चारा और दवाइयाँ भी पशुपालनविभाग द्वारा दिया जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं के साथ मिल कर प्रशासन राहत शिविरों और बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों में खाने की सुविधा भी पहुँचा रहा है। जहां लोगों को सूखा राशन की ज़रूरत है वहाँ पर सूखा राशन भी दिया का रहा है।

     इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, फतेहाबाद की उपायुक्त मनदीप कौर,उपायुक्त सिरसा पार्थ गुप्ता , फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी , सिरसा के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा व भाजपा नेता गोबिंद कांडा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *