December 25, 2024

एसडीएम ने बैठक लेकर कोविड-19 के सैम्पल लेने की प्रक्रिया की समीक्षा की -अधिकारियों को दिए स्वास्थ्य परीक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश

0


फतेहाबाद, 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़


फतेहाबाद के उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने और कंटेनमेंन जोन व साथ लगते क्षेत्र में लोगों के सैम्पल लेने की प्रक्रिया और कार्य की समीक्षा की। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे कंटेनमेंट जोन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार नागरिकों के सैम्पल लेना सुनिश्चित करें।

संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी कंटेनमेंट जोन में मुनियादी करवाएं और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तालमेल करके कोविड-19 के सैम्पल करवाएं। उन्होंने कहा कि संंबंधित थाना क्षेत्र अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इस कार्य में सहयोग करें।


  एसडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी दूसरी तैयारियों के साथ सैम्पल प्रक्रिया में भी इन टीम का सहयोग करेंगे। डीएसपी और वे स्वयं कंटेनमेंट जोन की रैंडमली चैकिंग भी करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण में किस प्रकार का सहयोग प्रशासन से अपेक्षित है, वह उन्हें बताएं, उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मी भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रहेंगे। उन्होंने बीडीपीओ से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 बारे जागरूक भी करें और कोई नागरिक पॉजिटिव है तो ऐसे क्षेत्र में गाइडलाइन अनुसार जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण जैसे कार्यों का सफलतापूर्वक क्रियान्वन करवाया जाए।

उपमंडलाधीश ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 के सैम्पल लेने आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें। इसके अलावा नागरिक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालना भी सुनिश्चित करें। नागरिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। जब तक जरूरत न हो, घर से बाहर ना निकलें। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें। बैठक में डीएसपी दलजीत सिंह, तहसीलदार विजय कुमार, बीडीपीओ महेन्द्र सिंह नेहरा, विनय प्रताप ङ्क्षसह, एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल, डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह, मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, एमई सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।


फोटो कैप्शन: कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने और कंटेनमेंन जोन व साथ लगते क्षेत्र में लोगों के सैम्पल लेने की प्रक्रिया और कार्य की समीक्षा करते उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *