January 22, 2025

पानी को आबादी क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए रात भर नहीं सोया प्रशासन, विभिन्न गांवों के किए दौरे

0

फतेहाबाद / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिले में आई बाढ़ का पानी शहर में किसी भी गांव के आबादी क्षेत्र में नए जाए, इसके लिए उपायुक्त मनदीप कौर सहित पूरा जिला प्रशासन रात भर जागता रहा। डीसी मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने अधिकारियों के साथ विभिन्न इलाकों के दौरे किए। वीरवार अलसुबह भी उपायुक्त मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ जिले के माजरा रोड, हांसपुर चौक, गांव खान मोहम्मद, ढाणी ईस्सर, दौलतपुर, ढाणी ठोबा सहित कई गांवों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान गांव खान मोहम्मद में कार्य कर रहे मजदूरों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद डीसी मनदीप कौर ने मिट्टी से भरे बैग उठाए, उनके साथ-साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, एसडीएम राजेश कुमार ने भी मिट्टी के कट्टे उठाकर श्रमिकों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि बाढ़ के कारण जिले में फसलों का काफी नुकसान हुआ है लेकिन प्रशासनिक टीमों की तत्परता व नागरिकों के सहयोग से अभी तक बाढ़ का पानी किसी भी गांव में आबादी क्षेत्र में नहीं गया है। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि आबादी क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए पानी विभिन्न स्थानों से डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की निकासी होने के बाद जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसानों को दूसरी फसल लगाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके अलावा बाढ़ के कारण हुए नुकसान का नागरिकों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *