April 11, 2025

चेयरमैन सुभाष बराला द्वारा गांव कूदनी में लगवाया गया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

0

टोहाना / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने गांव कूदनी में बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन करवाया। इस कैंप में लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा व दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ-साथ कैंप में चेयरमैन ने लोगों को फल व अन्य खाद्य सामग्री भी वितरित की।
इस अवसर पर चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि यह आपदा का वक्त बहुत संवेदनशील है। इसमें हम सभी को एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। प्राकृतिक आपदा पर किसी का भी जोर नहीं चलता है, परन्तु इसमें एक-दूसरे की मदद करके नुकसान की भरपाई कम की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में जल स्तर बढऩे से जिला के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है। प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ व तत्परता के कारण बहुत कम आबादी जो ढाणियों में रहती थी, इससे प्रभावित हुई है और किसी भी गांव की आबादी में बाढ़ के पानी ने प्रवेश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का काफी रकबा जिसमें धान की बुआई कर रखी थी, इस बाढ़ से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए पूरे प्रयास करेगी।

सरकार की कोशिश है कि किसान को उनकी फसल के नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल के खराबे को अवश्य दर्ज करवाए।
उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में पानी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, परन्तु जलभराव वाले क्षेत्रों में जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मौके पर मौजूद नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे पानी को उबाल कर पिए। प्रशासन द्वारा भी जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वयं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम को भेज रहे हैं, जो लोगों के चिकित्सा जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवा रहे हैं।

इस अवसर पर चेयरमैन सुभाष बराला ने ग्रामीणों को फल व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर महामंत्री रिंकूमान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष हरविंद्र लाली, नरेंद्र बंटू, प्रवीन गिल, दलजीत कन्हड़ी, जगजीत हुड्डा, बलदेव सैनी, जयदीप बराला, पूर्व सरपंच सिमरनजीत सिंह, जगसीर कूदनी, सुरेंद्र, डा रिंटा, गणेश सैनी, अमित शर्मा, सन्नी मेहता, विकास ललोदा सहित सहित अन्य गांव के नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *